Pathan Movie कब रिलीज होगी और OTT Release जानिये

9 April 2023

शाहरुख खान की आने वाली Pathan Movie कब रिलीज होगी इस बात का शाहरुख खान के फैंस को बेसब्री से इंतजार होगा दरसल, Pathan Movie को सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित किया गया है जो इससे पहले वार और बैंग बैंग जैसी बड़ी लागत से बनी फिल्मों में काम कर चुके हैं Pathan Movie को यशराज द्वारा प्रोड्यूस किया है जोकि बॉलीवुड के सबसे प्रमुख प्रोडक्शन हाउस में से एक है।

सुपरस्टार शाहरुख खान जिसे बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है की Pathan Movie को 250 करोड रुपए के बजट के साथ बनाया गया है जोकि इसी साल 2023 में रिलीज होने वाली है जिसका शाहरुख खान के फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं हालांकि फिल्म इससे पहले 2021 में रिलीज किया जाना था।

परंतु कोरोना वायरस की महामारी के कारण इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था लेकिन अब Pathan Movie 2023 में रिलीज होने के लिए तैयार है तो चलिए जानते हैं कि Pathan Movie कब रिलीज होने वाली है?

Pathan Movie की जानकारी


DirectorSiddharth Anand
WriterSiddharth Anand
LanguageHindi
Telugu
Tamil
Duration
GenreAction
Crime
Drama
MusicVishal Dadlani
Shekhar Ravjiani
CountryIndia
Budget₹250 Crore

“Pathan Movie” सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित एक आगामी भारतीय एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं जबकि दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम सहायक भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म अपने प्रमुख अभिनेताओं की स्टार पावर और इसके निर्देशक की प्रतिष्ठा के कारण साल की सबसे बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड रिलीज़ में से एक है।

यह अनुमान लगाया जाता है कि यह जासूसी और नाटक के तत्वों के साथ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म होगी और कहा जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख खान एक जासूस का किरदार निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म 2013 में उनकी आखिरी फिल्म “चेन्नई एक्सप्रेस” के बाद दीपिका पादुकोण के साथ आने वाली फिल्म है।

Pathan Movie कब रिलीज होगी


25 January 2023

00
Days
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
3

are you waiting

Pathan OTT Release Date क्या है


“Pathan Movie” अभी ऑनलाइन Stream करने या Rent पर लेने के लिए उपलब्ध नहीं है। यह संभवतः सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और इसके सिनेमाघरों में रिलीज़ के बाद Netflix, Hulu, Hotstar, Zee5 या Amazon Prime जैसे प्लेटफार्मों पर स्ट्रीम या किराए पर भी उपलब्ध हो सकती है। फिल्म की रिलीज और उपलब्धता पर अपडेट के लिए नजर रखें। इस बीच Movieloading.com को फॉलो करके तथा फिल्म के बारे में ताजा खबरों और जानकारी से अपडेट रहें।

OTT प्लेटफॉर्म पर पिछली फिल्मों के Release Patterns के आधार पर, यह संभावना है कि ‘Pathan Movie’ का प्रीमियर इसके सिनेमाघरों में रिलीज के 4 से 12 सप्ताह बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगा। हालांकि, अभी तक Pathan OTT Release Date की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है इसलिए Pathan OTT Release कब तक हो सकती है उसके लिए हमने Countdown लगया है आप इसे चैक करे।

upcomming OTT
days
0
0
hours
0
0
minutes
0
0
seconds
0
0
3

are you waiting

Release Date 25 January 2023
Streaming DateSoon… 🔜
Streaming onTBA
Satellite RightsTBA
Digital RightsTBA

Pathan Movie कहाँ देखें


“Pathan Movie” के लिए Online Streaming और OTT Release Date फिलहाल अज्ञात है। हालांकि, ‘Pathan’ को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ऑनलाइन रिलीज किया जायेगा। अगर “Pathan Movie” स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो जाता है तो हम उपलब्ध OTT Platforms के बारे में जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश करेंगे। कोई नया अपडेट है या नहीं यह देखने के लिए कृपया जल्द ही फिर से देखें।

Streaming

Pathan Isn’t streaming Yet.

Rent

Pathan Isn’t Streaming on rent.

Buy

Pathan Can’t be Brought as of now.

1. Pathan Movie कब रिलीज होगी?

– 2 January 2023

2. Pathan OTT Release Date क्या है?

– OTT Release Date फिलहाल अज्ञात है।

3. Pathan Movie कहाँ देखें?

– “Pathan Movie” स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है।

Prajapati

Prajapati

The author behind Movieloading is a true entertainment lover and has a passion for movies and TV shows

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Movieloading
Logo